
CBSE के बाद अब CISCE ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक के बाद कक्षा 12 के छात्रों के लिए इस साल की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने के दो घंटे से भी कम समय बाद सीआईएससीई बोर्ड के लिए भी फैसला सुनाया गया है.
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी इस साल होने वाली आईएससी परीक्षा रद्द कर दी हैं. CISCE का यह निर्णय केंद्र सरकार के जरिए कोविड के चलते बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखकर लिया गया है. CISCE के मुख्य कार्यकारी गैरी अराथून ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन अब एक दूसरी वैकल्पिक योजना के माध्यम से किया जाएगा. इसका ब्योरा जल्द ही तैयार किया जाएगा और आपके लिए उपलब्ध होगा.More Related News