CBSE की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल यहां जानें
ABP News
सीबीएसई ने ऐलान किया है कि वह वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 25 अगस्त से करेगा. छात्र 15 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CBSE Exams 2021: सीबीएसई ने इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, निजी और पत्राचार की परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. देश और विदेश में सीबीएसई द्वारा ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. कक्षा 10 और 12 के निजी उम्मीदवारों की कम्पार्टमेंट/सुधार परीक्षा अगस्त के आखरी हफ्ते से शुरू होकर मध्य सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगी. इसके अलावा 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होंगी.More Related News