
CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव हुआ, ऐसी रहेगी मार्किंग
The Quint
CBSE Class 10 results 2021: सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 11 जून को या उससे पहले मार्क्स अपलोड कर सकते हैं. All the schools affiliated to the CBSE board can upload marks on or before 11 June.
CBSE Class 10 results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों द्वारा कक्षा 10वीं के छात्रों के मार्क्स अपलोड करने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है. ये लिंक 'e-Pareeksha 2021 portal' पर उपलब्ध कराया गया है.सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 11 जून को या उससे पहले मार्क्स अपलोड कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा 1 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं के परिणाम इस साल 20 जून तक घोषित किए जाएंगे.हर साल, छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें 20 मार्क्स आंतरिक मूल्यांकन के लिए होते हैं और 80 मार्क्स साल के अंत की परीक्षाओं के लिए होते हैं.वहीं इस साल कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर गई है, ऐसे में 80 मार्क्स में से छात्रों को आवंटित अंकों की गणना इस बार स्कूलों द्वारा पूरे वर्ष आयोजित आंतरिक परीक्षा के आधार पर की जाएगी.CBSE 10th marking scheme 2021: ऐसे होगी 10वीं की मार्किंगPeriodic टेस्ट और यूनिट टेस्ट: 10 मार्क्सहाफ ईयर मिड टर्म परीक्षा: 30 मार्क्सप्री बोर्ड: 40 अंकCBSE Class 10 results 2021: स्कूल ऐसे अपलोड करें मार्क्ससबसे पहले स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाना होगा.अब "Policy for Tabulation of Marks Class X Board exam 2021 | Click here" लिंक पर क्लिक करें.अब मांगी गई जानकारी भरें.फिर "UPLOADING OF THEORY DATA FOR CLASS X" or "UPLOADING OF INTERNAL ASSESSMENT/PRACTICAL DATA FOR CLASS X" लिंक पर जाएं.यहां भी मांगी गई जानकारी भरेंअब कक्षा 10वीं के मार्क्स सबमिट करें.इस संबंध में अधिक जानकारी जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in/cbsenew/cbb.html पर नोटिफिकेशन देखें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News