CBI Raid: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ठेके में हुई धांधली को लेकर CBI ने चार राज्य में की छापेमारी
ABP News
CBI Raid: सीबीआई को छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अहम दस्तावेज मिले हैं जिनका आकलन किया जा रहा है. महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मेघालय में सीबीआई ने छापेमारी की.
CBI Raid: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) के आवंटन मामले में धांधली कर ठेका लेने वाली एक निजी कंपनी और मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक यह छापेमारी देश के 4 राज्यों में की गई जिसमें मेघालय, महाराष्ट्र, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश शामिल है. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, जांच एजेंसी ने इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुंबई की कंपनी सिमनीट यू. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड समेत मेघालय के यातायात विभाग के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.More Related News