CBI '75 किलो रिश्वत' लेने के आरोप में गिरफ्तार ED के 2 अधिकारियों की आवाज के सैंपलों का कराएगी मिलान
ABP News
रिमांड के दौरान ईडी के उप निदेशक पूरन कामा सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार को वह तमाम रिश्वत के टेप सुनवाए जा रहे हैं जिस में इन लोगों ने रिश्वत की डिमांड की हुई है.
नई दिल्ली: सीबीआई 75 किलो रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार ईडी के उप निदेशक पूरन कामा सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार की आवाज के सैंपलों का मिलान कराएगी. रिश्वत मामले के टेप सुनवा कर इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों अधिकारी 7 जुलाई तक सीबीआई की रिमांड पर हैं. 104 करोड रुपए के बैंक घोटाले के मामले में 75 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इन दोनों अधिकारियों के अलावा उनके दो सहयोगियों को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया था. इनमें दिल्ली विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त अभियंता रमाकांत तिवारी तथा उसका सहयोगी विजय शामिल है. इनमें उपनिदेशक पूरन कामा सिंह 2013 बैच के आईआरएस कस्टम के अधिकारी हैं जो फरवरी 2021 में ई डी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे और उनके तैनाती अहमदाबाद की गई थी. अनेक अहम केस की जांच कर रहे ये जांच अधिकारी अब खुद ही सीबीआई के जांच दायरे में है और रिमांड के दौरान सीबीआई जानना चाहती है कि रिश्वत का नेटवर्क अहमदाबाद से लेकर कहां तक फैला हुआ है.More Related News