CBI ने की मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से 6 घंटे पूछताछ, इस मामले को प्रभावित करने का है आरोप
ABP News
डीजीपी संजय पांडेय जो फिलहाल मुंबई पुलिस कमिश्नर हैं ने परमबीर सिंह को फोन कर कहा था कि वह अपना पत्र वापस ले लें और अगर वह ऐसा नहीं करते है तो उनके खिलाफ और मामले दर्ज हो सकते हैं.
मुंबई पुलिस के नव नियुक्त कमिश्नर संजय पांडे की आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अनिल देशमुख मामले में 6 घंटे तक पूछताछ की है. दरअसल पांडे के खिलाफ एक शिकायत को लेकर पूछताछ की गई है. अपनी शिकायत में पांडे पर आरोप है कि इन्होंने अनिल देशमुख मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को फोन करके मामले को प्रभावित करने की कोशिश की थी.
गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह का जब होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था तब उन्होंने पिछले साल मार्च में अनिल देशमुख के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के कारण ही देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पत्र के बाद ही महाराष्ट्र में सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू की गई थी.