![CBI ने अपने पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, ये है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/b82332f1b5844d2f4387eb1953500c2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
CBI ने अपने पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस, ये है मामला
ABP News
CBI News: सीबीआई के पूर्व अधिकारी पर आरोप है कि उसने जांच एजेंसी के डीएसपी के हस्ताक्षर वाला फर्जी नोटिस गुवाहाटी में तैनात रेलवे के एक अधिकारी को भेजा था.
CBI News: सीबीआई में अपने एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस पूर्व अधिकारी गिरीश कुमार दुबे पर आरोप है कि उसने सीबीआई के डीएसपी के हस्ताक्षर वाला फर्जी नोटिस गुवाहाटी में तैनात रेलवे के एक अधिकारी को भेजा. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे में तैनात एक अधिकारी केके अग्रवाल को सीबीआई का एक नोटिस मिला था. यह नोटिस 7 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया था और इस नोटिस पर सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में तैनात डीएसपी आर एल यादव के हस्ताक्षर से थे. इस नोटिस में के के अग्रवाल को निर्देश दिया गया था कि उनके खिलाफ एक जांच सीबीआई में चल रही है और इस बाबत उसे अपने तमाम दस्तावेज लेकर सीबीआई के डीएसपी के समक्ष 28 अक्टूबर 2020 को पेश होना है.More Related News