CBI कर्मियों के लिए नया ड्रेस कोड- 'न तो जिंस पहन सकेंगे न ही टी-शर्ट; दाढ़ी रखने पर भी पाबंदी'
NDTV India
सीबीआई (CBI) के नये प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे (कैजुअल) की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सीबीआई (CBI) के नये प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे (कैजुअल) की अनुमति नहीं दी जाएगी. उप निदेशक प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पुरुष कर्मी पतलून, कॉलर वाली कमीज और फॉर्मल जूते पहनेंगे तथा सही से दाढ़ी बनाकर आएंगे, वहीं महिला कर्मी सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउजर पहन सकेंगी.More Related News