Causes Of Stomach Gas: काफी समय से है गैस की दिक्कत? इन रोगों के हो सकते हैं लक्षण
NDTV India
Causes Of Stomach Gas: पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस बनना सबसे आम समस्या है. जब खाना खाते हैं तब डाइजेशन के दौरान हाइड्रोजन, कार्बनडाइऑक्साइड और मिथेन गैस निकलती है जो गैस बनने या एसिडिटी होने का कारण होता है.
Reason Of Stomach Gas: गैस्ट्रिक ट्रबल आजकल बहुत सामान्य-सी बात हो गई है.कुछ साल पहले ये परेशानी आमतौर पर बड़ो में ही देखने को मिलती थी और बढ़ती उम्र इसका कारण माना जाता था. लेकिन अब उम्र चाहे कोई भी हो, चटपटा खाना और अनियमित डाइट के चलते ज्यादातर लोगों का पेट अक्सर गड़बड़ रहता है. अब पेट में गैस बनना कॉमन प्रॉब्लम हो गई है.More Related News