Causes Of Pigmentation: चेहरे के काले धब्बों से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें पिग्मेंटेशन की असली वजह
NDTV India
Reason Of Pigmentation: एस्थेटिक, स्किन और वेलनेस डॉक्टर किरण सेठी लोहिया ने हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण बताए हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉ. लोहिया ने बताया है कि हाइपरपिग्मेंटेशन आखिर है क्या और कैसा होता है.
चेहरे पर पिंपल आए तो परेशानी और अगर यही पिंपल ठीक हो जाए तो भी कई बार परेशानी का कारण बन जाता है. वजह ये है कि अक्सर पिंपल जाते जाते अपने निशान छोड़ जाते हैं. जिसकी वजह से त्वचा पर काले काले धब्बे नजर आने लगते हैं. इन काले धब्बों को हाइपरपिग्मेंटेशन कहते हैं. वैसे एक नहीं कई वजहों से ये काले धब्बे हो सकते हैं. एस्थेटिक, स्किन और वेलनेस डॉक्टर किरण सेठी लोहिया ने हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण बताए हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉ. लोहिया ने बताया है कि हाइपरपिग्मेंटेशन आखिर है क्या और कैसा होता है.More Related News