CAT 2021 के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू, iimcat.ac.in से ऐसे करें अप्लाई, देखें डिटेल
The Quint
CAT 2021 Registration: कैट 2021 परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को तीन सत्रों में 158 शहरों में आयोजित की जाएगी. CAT 2021 exam will be conducted on November 28, 2021 in three sessions in 158 cities.
CAT 2021 Registration: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने आज 4 अगस्त से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.CAT 2021: महत्वपूर्ण तारीखपरीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2021 है. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 अक्टूबर, 2021. परीक्षा आयोजित होने की तारीख 28 नवंबर, 2021 है.कैट 2021 का परिणाम जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.ADVERTISEMENTCAT 2021: योग्यताउम्मीदवार के पास किसी भी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से प्राप्त ग्रैजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट प्राप्त होगी. स्नातक डिग्री अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जो परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा तीन सत्रों में 158 शहरों में आयोजित की जाएगी.ADVERTISEMENTकैट 2021: आवेदन कैसे करेंआईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध CAT 2021 के लिंक पर क्लिक करें.पंजीकरण या लॉगिन डिटेल दर्ज करें.आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.फॉर्म को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.ADVERTISEMENTCAT पंजीकरण शुल्ककैट 2021 के लिए पंजीकरण कराने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 2,200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा.ADVERTISEMENT...More Related News