Casting Couch in Bollywood: कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर ने सुनाया हैरान करने वाला किस्सा, कहा- मैं बुरी तरह टूट गई थी जब..
ABP News
Casting Couch: ईशा कोप्पिकर लंबे समय बाद फिल्मों में अपनी वापसी करने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद कर उस घटना का जिक्र किया जब उन्हें हीरो से सीक्रेट मीटिंग के लिए कहा गया था.
Casting Couch in Bollywood: ईशा कोप्पिकर ने कम ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपनी अदाकारी के दम पर वह दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयब रहीं. हां वह बात अलग है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में एक्ट्रेस पर्दे से दूर होती चली गईं. लंबे समय बाद वह एक बार फिर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपने गुजरे दिनों को याद कर इंडस्ट्री में होने वाली मुश्किलों के बारे में बात की. इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे का काला सच भी लाने की कोशिश की है.
एक्ट्रेस ने खुद से जुड़े एक वाकया का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे हीरो के साथ सीक्रेट मीटिंग न करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. इस घटना का जिक्र यूं तो वह काफी पहले कर चुकी हैं. मगर एक बार फिर हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब उस घटना को कुरेदा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह टूट गई थी और निराश हो गई थी. क्योंकि, मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं. लेकिन, नहीं… यहां मायने रखता है कि आप एक अभिनेता की गुड बुक्स में हैं या नहीं और अभिनेता की गुड बुक्स का यही मतलब है. मुझे लगता है कि हमारी सबकी अपनी प्राथमिकताएं होती हैं और मेरे लिए मेरी प्राथमिकता मेरी जिंदगी है, जो मेरे काम से बड़ी है. आखिरी में यह मेरी अंतरात्मा है. मुझे आइने में खुद को देखने और अच्छा महसूस करने की जरूरत है'.