
Caste Census: जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात के क्या हैं मायने?
ABP News
Caste Census: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आज बिहार से जुड़ी अलग-अलग दलों के कुल 11 नुमाइंदों ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
दिल्ली: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार से जुड़ी हुई अलग-अलग दलों के कुल 11 नुमाइंदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से इस मुलाकात के दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने जातिगत जनगणना की जरूरत बताते हुए जनगणना में जातिगत जनगणना को शामिल करने की मांग की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी समेत अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि अगर यह जनगणना होती है तो इससे सरकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा.More Related News