Caste Based Census: सुशील मोदी बोले- केंद्र सरकार कर चुकी है तैयारी, अंतिम समय में जातीय जनगणना कराना संभव नहीं
ABP News
बिहार में जातीय जनगणना कराने का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार भी जातीय जनगणना कराने के पक्ष में हैं. इस बाबत 10 सदस्यीय शिष्ठ मंडल के साथ उन्होंने पीएम से मुलाकात की थी.
पटना: साल 2021 में प्रस्तावित जनगणना (Census) जाति के आधार पर नहीं होगी. पूर्व के ही तरह इस बार भी जनगणना कराई जाएगी, जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. ये बात राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने कहा कि राष्ट्रव्यापी जनगणना की तैयारी कर ली गई है और केंद्र के लिए पिछड़े वर्गों की अंतिम समय में जनगणना (Caste Based Census) संभव नहीं है.
राज्य जातीय जनगणना कराने को स्वतंत्र
More Related News