Caste Based Census: दिल्ली में CM नीतीश कुमार, आज प्रतिनिधिमंडल के साथ PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर बैठक के लिए चार अगस्त को तेजस्वी यादव की मांग पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से मिलने का समय दिया गया.
पटनाः जाति आधारित जनगणना को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर मुलाकात करेंगे. जातीय जनगणना को लेकर नरेंद्र मोदी से आज सुबह 11 बजे आधिकारिक आवास 7-एलकेएम में बातचीत की जानी है. प्रतिनिधिमंडल में नीतीश कुमार के अलावा हर राजनीतिक दल के एक सदस्य को शामिल किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की बिहार इकाई दो उपमुख्यमंत्रियों या बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अपने वरिष्ठ नेताओं को नहीं भेज रही है. नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री जनक राम प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की बिहार इकाई का प्रतिनिधित्व करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर बैठक के लिए चार अगस्त को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मांग पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद देश में जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं.More Related News