Caste Based Census: तेजस्वी को नीतीश कुमार के रिएक्शन का इंतजार, कहा- प्रतिक्रिया आने के बाद तय करेंगे एक्शन प्लान
ABP News
तेजस्वी ने कहा, ' हमलोग अभी रिमाइंडर भेजने ही वाले थे. उससे पहले ही ये घोषणा पत्र आ गया. अब इसपर मुख्यमंत्री को जवाब देना है. उसके बाद हमें क्या करना है, ये बात हम सबके सामने रखेंगे.'
पटना: किसानों के भारत बंद का बिहार महागठबंधन समर्थन करेगी. इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दी. उन्होंने कहा कि आने वाले 27 तारीख को किसानों द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है. इस बंद का महागठबंधन की सारी पार्टियां समर्थन करेगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दायर हलफनामे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, " सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया है, वो जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं हैं. यानि केंद्र का अंतिम फैसला है कि वो जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है."
सभी के पक्ष में है जातीय जनगणना