![Caste Based Census: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे हेमंत सोरेन, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/13/5cfe88e6f9da5a86798640d0f3ec2769_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Caste Based Census: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे हेमंत सोरेन, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व
ABP News
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पीएम से इस महीने मुलाकात करेंगे. नौ सदस्यीय सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ 12 सितंबर से 20 सितंबर के बीच मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम से समय मांगा है.
Caste Based Census: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि वह जातिगत जनगणना की मांग को लेकर इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने वाले एक सर्वदलीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे. सोरेन ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “हर जाति अपनी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है. केंद्र को जातिगत जनगणना के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है. मैंने झारखंड से नौ सदस्यीय सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ 12 सितंबर से 20 सितंबर के बीच इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग का समर्थन करती है. सोरेन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे.More Related News