
Cashews Benefits: आपकी स्किन, बालों और आंखों के लिए काजू के 5 अद्भुत फायदे, डेली डाइट में करें शामिल
NDTV India
Benefits Of Cashews: विटामिन सी से भरपूर होने से लेकर आयरन तक यहां काजू का सेवन करने के 5 फायदे हैं जो आपको अवश्य जानने चाहिए!
Health Benefits Of Cashews: काजू कई भारतीय व्यंजनों में मौजूद एक लोकप्रिय सामग्री है. काजू एक किडनी के आकार का बीज है जो काजू के पेड़ से प्राप्त होता है. यह साल भर उपलब्ध रहता है, और अगर सही तरीके से स्टोर किया जाए तो इन नट्स की शेल्फ लाइफ बहुत अच्छी होती है. काजू आपकी त्वचा, बालों और शरीर के लिए जितना आप सोच सकते हैं उससे कहीं ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है. काजू विटामिन सी, जिंक, मैग्नीशियम, सेलेनियम, आयरन, तांबे और फास्फोरस से भरे होते हैं. इसलिए एनीमिया से पीड़ित लोगों को डाइट में काजू शामिल करने की सलाह दी जाती है. काजू आपके बालों के लिए भी सबसे अच्छे हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें.More Related News