![Case Withdraw from Farmers: किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, पराली जलाने को लेकर दर्ज 800 से ज्यादा केस वापस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/32853d55b59f566944d0e3e51698f0b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Case Withdraw from Farmers: किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, पराली जलाने को लेकर दर्ज 800 से ज्यादा केस वापस
ABP News
Uttar Pradesh News: योगी सरकार ने पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज 800 से ज्यादा केसों को वापस ले लिया है. योगी ने हाल ही में इसका ऐलान किया था.
Cases Withdraw for Burning Stubble: यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार चुनावी मौसम में किसानों पर मेहरबान दिख रही है. एक बड़ा कदम उठाते हुए योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने किसानों (Farmers) पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस को वापस ले लिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. जिसके बाद अब सरकार ने इन केसों को वापस ले लिया है.
यूपी सरकार ने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर से 868 केस वापस ले लिए हैं. एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि किसान विकास में अहम किरदार निभाते हैं. इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के 868 केस वापस ले लिए हैं.