![Career in Pharmacy: फॉर्मेसी में बनाना चाहते हैं करियर, जानें कोर्स और टॉप यूनिवर्सिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/f5202dcbddd0db93e38be8283120ac1d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Career in Pharmacy: फॉर्मेसी में बनाना चाहते हैं करियर, जानें कोर्स और टॉप यूनिवर्सिटी
ABP News
Career in Pharmacy: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में नौकरी चाहते हैं, तो डॉक्टर बनना ही एकमात्र विकल्प नहीं है. आज फार्मेसी की फील्ड में भी करियर की अपार संभावना है. फॉर्मसी डिग्री या डिप्लोमा होल्डर खुद के बिजनेस के अलावा मेडिकल के क्षेत्र में अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं.
जिस तरह मेडिकल इंडस्ट्री हेल्थकेयर की लाइफलाइन है ठीक उसी तरह फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री भी मेडिकल इंडस्ट्री की लाइफ लाइन हैं. फार्मेसी हेल्थ सर्विस इंडस्ट्री का एक इंटीग्रल पार्ट है जो मरीज के इलाज के लिए जरूरी दवाओं को तैयार करते हैं और डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि फार्मेसी में कोर्स करने से उम्मीदवार केवल केमिस्ट की दुकानों, मेडिकल स्टोर या डिस्पेंसरी में ही काम कर सकते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि फार्मेसी की फील्ड में भी नौकरी के कई मौके है. फार्मासिस्ट बनने के लिए PCMB यानी फिजिक्स,कैमेस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी के कॉम्बिनेशन के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा या 12वीं कक्षा पूरी करनी होती है. आइए जानते हैं कि कैसे युवा उम्मीदवार फार्मेसी की लाइन में करियर बना सकते हैं.More Related News