![Career in ITI: 10वीं के बाद करें ITI कोर्स, नौकरी लगते ही मिलती है अच्छी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/8b36dd855c31d70295d49f1f55719a13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Career in ITI: 10वीं के बाद करें ITI कोर्स, नौकरी लगते ही मिलती है अच्छी सैलरी
ABP News
Career in ITI: आईटीआई का मुख्य उद्देश्य आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को टेक्निकल ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार करना है. एक बार जब छात्र अपना कोर्स पूरा कर लेता है, तो आईटीआई के बाद करियर बनाने की काफी गुंजाइश होती है.
कुछ स्टूडेंट्स आर्थिक समस्या की वजह से 10वीं या 12वीं के बाद ही जॉब ढूंढना शुरू कर देते हैं. कम क्वालिफिकेशन की वजह से उन्हें ज्यादा वेतन पर नौकरी नहीं मिल पाती है. लेकिन अगर ऐसे छात्र किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कुछ कोर्स करें तो वे 10वीं और 12वीं पास करने के बाद भी अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं. बता दें कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) कुछ ऐसे ही इंडस्ट्रीयल कोर्स ऑफर करती है. इन आईटीआई कोर्सेज के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट जॉब के कई विकल्प मिल जाते हैं. इतना ही नहीं आईटीआई कोर्स करने के बाद वे खुद का बिजनेस शुरू कर महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं. चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि आईटीआई कोर्स के बाद करियर के लिए कहा-कहां संभावना है. ITI के बाद करियर की काफी संभावना होती हैMore Related News