
Career in Animation : एनिमेशन फील्ड में है करियर की ढेरों संभावना, जानें कहां है डिमांड, कितनी मिलती है सैलरी
ABP News
Career in Animation : आजकल एनिमेशन की डिमांड हर सेक्टर में बढ़ती जा रही है. इसी वजह से एनिमेशन की फिल्ड में करियर की ढेरों संभावना है. एनिमेशन में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर 4 साल की डिग्री तक ली जा सकती है. एनिमेशन कोर्स करने के बाद बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाती है.
आजकल, टेलीविजन और फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन उद्योग में एनीमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स की काफी डिमांड है. यही वजह है कि इस फिल्ड में करियर का भी काफी स्कोप बन गया है. एनिमेशन इंडस्ट्री में उन लोगों के लिए व्यापक करियर की गुंजाइश है जो अपनी इमेजिनेशन को एनिमेशन में बदल पाते और उनके लिए जो आकर्षक कहानियां सुनाना पसंद करते हैं. इस इंडस्ट्री की सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि .यह हर साल हजारों 2डी और 3डी एनिमेटर्स को रोजगार दिलाती है. कुछ लोग एनिमेशन को कंप्यूटर के सामने बैठकर एक कैरेक्टर बनाने और फिर उसे टेक्नोलॉजी की मदद से लाइफ देने की एक एक्साइटिंग और आसान प्रक्रिया मानते हैं. लेकिन ये प्रोसेस काफी टाइम कंज्यूमिंग वाला और थका देने वाला है. फिर चाहे वो एक छोटी की एडवरटाइजमेंट क्लिप हो या एक फुल लेंग्थ वाली एनिमेटेड फिल्म. इसीलिए इस फिल्ड में करियर बनाने वाले काफी अच्छी कमाई भी करते हैं. अगर आपमें भी क्रिएटिविटी है तो एनिमेशन के क्षेत्र में पैसों और संभावनाओं की कोई कमी नहीं है.अगर आप भी एनिमेशन में करियर बनाना चाहते हैं तो बस आपके अंदर क्रिएटिविटी, आर्ट्स और बेसिक इंटरनेट की स्किल होनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि एनिमेशन कोर्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और इस कोर्स को करने के बाद कितनी कमाई कर सकते हैं.More Related News