Career Guidance: 12वीं के बाद मैथ्स, कॉमर्स की बजाय इन ऑफबीट ऑप्शन में बनाएं करियर, शानदार होगी कमाई
ABP News
Career Guidance: जो कैंडिडेट कुछ 9 टू 5 की रेग्यूलर जॉब से कुछ अलग करना चाहते हैं वे ऑफबीट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं 12वीं के बाद टॉप 5 ऑफबीट करियर ऑप्शन क्या हो सकते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि आपका कोई इंटरेस्ट या हॉबी भी लाइफ टाइम करियर ऑप्शन बन सकता है? दरअसल अब वे दिन गए जब पैरेंट्स 12 वीं कक्षा के बाद अपने बच्चों के लिए भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनाने के लिए साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम को करियर ऑप्शन के रूप में पसंद करते थे. दरअसल अब समय बदल गया है और आज चीजें बहुत अलग हैं. आज हर फील्ड में काफी कंपटीशन है और अभिभावक व छात्र दोनों ही ऑफबीट करियर ऑप्शन को पसंद करने लगे हैं. ऑफबीट करियर ऐसे ऑप्शन हैं जो मेन स्ट्रीम करियर ऑप्शन या ट्रेडिशनल करियर्स से थोड़ा अलग है. इसलिए जो कैंडिडेट 9 टू 5 की रेग्यूलर जॉब से कुछ अलग करना चाहते हैं वे ऑफबीट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं 12वीं के बाद टॉप 5 ऑफबीट करियर ऑप्शन क्या हो सकते हैं. एनिमेशनMore Related News