Career Guidance:12वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, फौरन मिलेगी जॉब और अच्छी सैलरी
ABP News
Career Guidance: होटलों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस इंडस्ट्री में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ रही है.12वीं पास करने के बाद छात्र होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं और शानदार करियर बना सकते हैं.
दिनों दिन होटलों की संख्या बढ़ रही हैं इसी के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री भी खूब ग्रोथ कर रही है. इसलिए होटल मैनेजमेंट कोर्स भी दिन-ब-दिन काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इस फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाले छात्र 12वीं के बाद आसानी से होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इस क्षेत्र में करियर के क्या ऑप्शन हैं और कोर्स के बाद कैसी जॉब्स और सैलरी पा सकते हैं. क्या होता है होटल मैनेजमेंट कोर्सहोटल मैनेजमेंट कोर्स आपको होटल या हॉस्पिटैलिटी सर्विस के सभी पहलुओं जैसे सेल्स एंड मार्केटिंग फूड एंड बेवरेजस, फ्रंट ऑफिस, एकाउंटिंग, फूड प्रॉडक्शन, हाउसकीपिंग और किचन के कई स्किल को कवर करने में मदद करता है. भारत में कई सरकारी और निजी कॉलेज होटल मैनेजमेंट में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं. आज ये कोर्स कई छात्रों के लिए एक अट्रैक्टिव और एक्साइटिंग कोर्स बन गया है.More Related News