Career Guidance: 10वीं के बाद ये हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन, कम समय में मिलेगी जल्द सफलता
ABP News
10वीं के बाद क्या स्ट्रीम चुनें ये कंफ्यूजन कई छात्रों को रहती है. कई छात्र अपने दोस्तों या माता-पिता के दबाव के कारण अपना रास्ता चुनने में गलतियां कर देते हैं. चलिए यहां जानते हैं टॉप 5 करियर ऑप्शन
“साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स? ”- ज्यादातर छात्रों को यही कंफ्यूजन रहती है कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद क्या स्ट्रीम चुनें. कुछ स्टूडेंट्स अपनी लाइफ में क्या चाहते हैं, इसके बारे में बहुत क्लियर होते हैं. लेकिन दूसरी ओर कई ऐसे छात्र भी हैं जो 10वीं कक्षा के बाद अपना करियर चुनते समय कंफ्यूज ही रहती हैं. सही रास्ता चुनना बहुत महत्वपूर्ण है. वैसे आजकल हर फील्ड में बहुत सारे अवसर हैं लेकिन हमेशा अपनी इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स या स्ट्रीम का सिलेक्शन करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं 10वीं पास करने के बाद टॉप 5 करियर ऑप्शन क्या हो सकत हैं.More Related News