
Career Guidance : वर्किंग प्रोफेशनल्स अब IIM नागपुर से कर सकते हैं MBA-WP, करियर डेवलेपमेंट के लिए है शानदार
ABP News
IIM Nagpur MBA Course for WP: एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimnagpur.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Career Guidance for Working Professionals: वर्किंग प्रोफेशनल्स अपने करियर को शानदार बनाने के लिए नए-नए कोर्स सर्च करते रहते हैं. ऐसे में इन कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए गुड न्यूज है. दरअसल IIM नागपुर ने वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए MBA (MBA-WP) प्रोग्राम लॉन्च किया है. ये प्रोग्राम मैनेजमेंट की डिग्री के साथ मिड-करियर प्रोफेशनल्स को अपस्किल करेगा जो उन्हें उनके करियर के विकास में तेजी लाने में मदद करेगा. ये कोर्स IIM नागपुर फैकल्टी मेंबर्स के साथ-साथ विजिटिंग फैकल्टी और इंडस्ट्री व एकेडमी जगत के फेमस एक्सपर्ट्स द्वारा डिलिवर किए जाएंगे. MBA फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारीएमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimnagpur.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक वाले उम्मीदवार प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. मिनिमम तीन साल के पोस्ट क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी जाएगी.More Related News