![Cardless Cash Withdrawal: जल्द सभी ATM पर मिलेगी कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा, जानें कैसे डेबिट कार्ड बिना एटीएम से निकाले पैसे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/d372c308c9591c8e7268e6d066da9c92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cardless Cash Withdrawal: जल्द सभी ATM पर मिलेगी कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा, जानें कैसे डेबिट कार्ड बिना एटीएम से निकाले पैसे!
ABP News
Cardless Cash Withdrawal: कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी के जरिए ट्रांजैक्शन में आसानी होगी, डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी, डेबिट कार्ड की स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
Cardless Cash Withdrawal: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी बैंकों के एटीएम में UPI फैसिलिटी के जरिए कार्डलैस कैश विड्रॉल का प्रस्ताव रखा है. मौजूदा समय में कुछ ही बैंक एटीएम के जरिए कार्डलेस विड्रॉल की इजाजत देते हैं. लेकिन आरबीआई ने यूपीआई का इस्तेमाल कर अब सभी बैंकों और एटीएम पर कैशलेस नगद निकासी का प्रस्ताव रखा है. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि ये कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दी जाएगी. आरबीआई गर्वनर ने कहा कि कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी के जरिए जहां ट्रांजैक्शन में आसानी होगी, डेबिट कार्ड रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जिससे डेबिट कार्ड की स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
क्लोनिंग-फ्रॉड से मिलेगी निजात एटीएम के जरिए कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी की सुविधा कुछ ही बैंक अपने ग्राहकों को दे रहे हैं. एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकद निकासी देश के कुछ बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अपने खुद के एटीएम पर दे रहे हैं. नकद निकासी लेनदेन शुरू करने के लिए कार्ड की आवश्यकता के अभाव में स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. आरबीआई के बयान में कहा गया कि, सभी बैंकों और सभी एटीएम नेटवर्क/ऑपरेटरों में कार्ड-रहित नकद निकासी सुविधा को प्रोत्साहित करने के लिए, यह प्रस्तावित है कि कस्टमर ऑथराईजेशन के जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग के माध्यम से ऐसे लेनदेन का निपटारा एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा. एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे.