![carandbike Awards 2021: ह्यून्दे i20 को मिला 2021 प्रिमियम हैचबैक का खि़ताब](https://c.ndtvimg.com/2021-03/924rsfo8_hyundai_625x300_19_March_21.jpeg)
carandbike Awards 2021: ह्यून्दे i20 को मिला 2021 प्रिमियम हैचबैक का खि़ताब
NDTV India
भारत के सबसे विश्वस्नीय 2021 carandbike Awards में नई i20 को इस साल की सबसे अच्छी प्रिमियम हैचबैक के रूप में चुना गया है. जानें नई कार के बारे में...
नई जनरेशन ह्यून्दे i20 साल 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में जूरी मेंबर्स का ध्यान खींचने में सफल रही और अपने शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन स्टाइल के चलते बिक्री के मामले में भी सेगमेंट में यह कार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. भारत के सबसे विश्वस्नीय 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में नई i20 को इस साल की सबसे अच्छी प्रिमियम हैचबैक के रूप में चुना गया है. इस साल प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में नई जनरेशन ह्यून्दे i20 का मुकाबला काफी पेचीदा रहा जिसमें बाकी प्रिमियम हैचबैक को पछाड़कर यह कार विजेता बनी है.More Related News