
carandbike Awards 2021: बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे बनी साल की बेहतरीन एंट्री प्रीमियम कार
NDTV India
नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे ने ऑडी इंडिया के नए एंट्री-लेवल मॉडल, Q2 एसयूवी को हराकर इस साल का प्रतिष्ठित खिताब जीता है.
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ने 2021 सीएनबी एंट्री प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. कंपनी के इंडिया लाइन-अप में एंट्री-लेवल सेडान को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाता है. नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ने ऑडी इंडिया के नए एंट्री-लेवल मॉडल, Q2 एसयूवी को हराकर इस साल का प्रतिष्ठित खिताब जीता है. नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश की गई है.More Related News