![carandbike Awards 2021: परफॉर्मेंस कार ऑफ दी ईयर बनी बीएमडब्ल्यू एम8](https://c.ndtvimg.com/2021-03/dd85l75g_bmw_625x300_19_March_21.jpeg)
carandbike Awards 2021: परफॉर्मेंस कार ऑफ दी ईयर बनी बीएमडब्ल्यू एम8
NDTV India
प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए, M8 कूपे को ऑडी RS7 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज़-एएमजी जीटी 63 4-डोर कूप जैसे कुछ दावेदारों के साथ मुकाबाल करना था.
बीएमडब्ल्यू एम8 2021 सीएनबी परफॉर्मेंस कार ऑफ दी ईयर बन गई है. कार को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह देश में अब तक की सबसे ताकतवर बीएमडब्ल्यू कूपे है. यद पूरी तरह से भारत में आयात की जाती है. प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए, M8 कूपे को ऑडी RS7 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज़-एएमजी जीटी 63 4-डोर कूप जैसे कुछ दावेदारों के साथ मुकाबला करना था.More Related News