carandbike अवार्ड्स 2022: हीरो XPulse 200 4V बनी टू-व्हीलर ऑफ द ईयर
NDTV India
हीरो की एडवेंचर बाइक ने टीवीएस रेडर 125 से आगे बढ़कर ताज यह हासिल किया.
हीरो की एंट्री एडवेंचर बाइक Xpulse 200 4V ने कारएंडबाइक अवार्ड्स 2022 में शीर्ष सम्मान हासिल किया है. मोटरसाइकिल को न केवल एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुना गया, बल्कि इसे प्रतिष्ठित टू व्हीलर ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला. वहीं टीवीएस रेडर 125 इस श्रेणी में उपविजेता के रूप में सामने आई.
More Related News