
carandbike अवार्ड्स 2022:व्यूअर्स च्वाइस ईवी ऑफ द ईयर बनी टाटा टिगोर ईवी
NDTV India
टाटा की किफायती ईवी टिगोर ने यूरोप की अधिक महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को पछाड़ते हुए व्यूअर्स च्वाइस ईवी ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया.
स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी को घरेलू दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया.जिसका नतीजा यह है कि इस घरेलू कार को कारैंडबाइक व्यूअर्स च्वाइस ईवी ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है.खास बात यह है कि इस ईवी को टक्कर देने के लिए नामांकित कारों में, नई पोर्श टायकन, ऑडी ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और जगुआर आई-पेस जैसे दिग्गज प्रतिद्वंद्वियों सामने थे, लेकिन इन सबके बीच दर्शकों ने अपनी पहली पसंद के रूप में टाटा टिगोर को चुना.
More Related News