
Car Tips: ये पांच आदतें आपकी गाड़ी की उम्र को कर देती हैं कम, कहीं आप तो नहीं करते ऐसा?
ABP News
कार ड्राइविंग करते समय हम अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो दिखने में गलती नहीं लगती लेकिन इससे कार की उम्र काफी कम हो सकती है. आज हम आपको इन्हीं छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं.
चाहे आप पुराने और एक्सपीरिएंस ड्राइवर हों या फिर आपने नई-नई कार चलाना सीखी हो, जानें अनजानें में आपसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से आप खुद ही अपनी गाड़ी का नुकसान कर रहे होते हैं. इससे आपकी कार की लाइफ कम होती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों से आगाह करवाना चाहते हैं जिससे आपको किसी तरह का नुकसान न हो. तो चलिए जानते हैं वे कौनसी पांच मिस्टेक्स हैं. गियर बॉक्स पर न रखें हाथअक्सर लोग अपने ड्राइविंग के दौरान अपना एक हाथ गियर पर रखे होते हैं, देखने में ये भले ही बहुत नॉर्मल लगता हो लेकिन इससे गाड़ी को कितना नुकसान होता है, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल कार का गियर लिवर शिफ्टिंग रेल्स के ऊपर दिया होता है और ट्रांसमिशन के अंदर मौजूद शिफ्टिंग फॉक्स एक गियर से दूसरे गियर में शिफ्ट होने के लिए तैयार रहती हैं, ऐसे में अगर आप गियर के ऊपर हाथ रखते हैं तो शिफ्टिंग रेल्स नीचे दब जाती हैं और गियर बॉक्स को काफी नुकसान पहुंचता है.More Related News