Car Tips: बारिश में ऐसे करें अपनी कार की केयर, बहुत काम आएंगे ये टिप्स
ABP News
बारिश में कार के टायर्स बहुत अहम रोल निभाते हैं, कार चलाने से पहले ये चेक करलें कि टायर घिसे हुए न हों. इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जिनका ध्यान रखने की जरूरत है.
पहले ताऊते और फिर अब यास तूफान के चलते देश के कई इलाकों में इस समय बारिश का दौर जारी है. बारिश के बीच कार चलाना आसान काम नहीं है. साथ ही बारिश के इस मौसम में कार की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है. बरसात में कार की केयर कैसे करनी है इसको लेकर हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप परेशानी से बच सकते हैं. करा लें सर्विसबारिश के मौसम में कार की सर्विस का जरूर ख्याल रखना चाहिए. इस मौसम में अक्सर कारों में कई ऐसी परेशानी सामने आती हैं जो सर्विस के दौरान ठीक की जा सकती हैं. सर्विस करवाने के बाद अगर कार में कोई गड़बड़ होगी तो वो दूर हो जाएगी.More Related News