Car Tips: पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
ABP News
पहाड़ों की यात्रा का एक अलग ही आनंद होता है. बहुत से लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से बचकर शांति ढूंढने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं.
पहाड़ों की यात्रा का एक अलग ही आनंद होता है. बहुत से लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से बचकर शांति ढूंढने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं. ऐसे में अगर आपके पास एक शानदार और दमदार कार है, जो पहाड़ों के लिहाज से एकदम बेस्ट है तो आपकी यह यात्रा और भी शांति भरी तथा मौज भरी हो सकती है. हालांकि, अगर आपके पास ऐसी कोई कार नहीं है और आप कोई ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसे आप अपने शहर में इस्तेमाल करने के साथ-साथ पहाड़ों पर भी इस्तेमाल कर सकें और जो पहाड़ों की यात्रा के लिए बेस्ट हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं.
जिन कारों के बारे में हम आपको बताएंगे वह पहाड़ों पर चलने के लिए या कहें किऑफ-रोडिंग के लिए एकदम बेस्ट हैं. इससे पहले कि हम आपको कुछ कारों के नाम बताएं, जो पहाड़ों के लिए बेस्ट होती हैं, उससे भी पहले बता दें कि पहोड़ों के लिए या ऑफ-रोडिंग के हिसाब से वो कारें बेस्ट होती हैं, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है. ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होगा तो पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी कार की निचली सतह जमीन पर नहीं टकराएगी और आपकी यात्रा अच्छी होगी.