
Car Tips: ठंड में कार के शीशों पर जम जाती है भाप, जानिए क्या हैं इसे हटाने के 5 तरीके
ABP News
Car Driving Tips: कई बार यहां तक भाप जम जाती है कि कार को रोकना तक पड़ जाता है और उसे साफ करना पडता है.
Car Tips: सर्दियों में कार चलाते समय एक सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि कार के शीशों पर अंदर की तरफ भाप जम जाती है. इससे कार चलाने में दिक्कत होने लगती है. विजिबलिटी कम हो जाती है. कई बार यहां तक हो जाता है कि कार को रोकना तक पड़ जाता है और साफ करना पडता है.
ऐसे प्रॉडक्ट करें इस्तेमालकार चलाने में ठंड में अगर परेशानी ज्यादा है तो एंटी फॉग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये खासतौर पर इसी समस्या से निपटने के लिए बनाए जाते हैं. इन्हें कपड़े की सहायता से विंडस्क्रीन पर लगाना होता है और सूखते ही ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं. शेविंग फोम भी तगड़ा जुगाड़ है जिसे शीशे पर लगाकर 2 मिनट बाद इसे कपड़े से पोछ दें, ऐसा करने पर विंडस्क्रीन भाप से बची रहती है.