
Car Tips: कार चलाना सीख रहे हैं तो क्लच कंट्रोल समेत जानें ये 5 जरूरी बातें, आसान होगी ड्राइविंग
ABP News
कार ड्राइविंग वक्त लोग इसे लेकर छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, आज हम आपका इन्हीं गलतियों की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैं. आइए जानते हैं ड्राइविंग करते समय क्लच को कैसे कंट्रोल किया जाता है.
कार ड्राइविंग ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन जो लोग कार चलाना नहीं जानते हैं उन्हें ये काफी कठिन लगता है. कार ड्राइव करते समय क्लच की बहुत अहम भूमिका होती है और इसके बारे में हर उस व्यक्ति को जानना जरूरी है जो पहली बार कार चला रहा है. आज हम आपको क्लच के पांच जरूरी टिप्स बता रहें, जिसमें आप ये जान सकते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त क्लच को कैसे कंट्रोल और यूज कर सकते हैं. गाड़ी को आगे बढ़ाते समय क्लच को ऐसे करें कंट्रोलजब भी हम गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं तो अक्सर गाड़ी या तो बंद हो जाती है या फिर झटके से आगे की ओर बढ़ती है. हमेशा गाड़ी को पहले गियर में आगे बढ़ाते वक्त क्लच को पूरा प्रेस करें और धीरे-धीरें छोड़ें. क्लच कंट्रोल की पहली स्टेज यही है.More Related News