
Car Tips: अभी जानें कितनी तरह के होते हैं कार इंजन ऑयल, फिर बहका नहीं पाएगा कोई भी मकैनिक
ABP News
Engine Oils: आइए जानते हैं कि कौन सा इंजन ऑयल हमें अपनी गाड़ी में डलवाना चाहिए, जिससे इंजन की लाइफ लंबी बनी रहे.
Types Of Engine Oils: जैसे हम स्वस्थ्य रहने के लिए अच्छा भोजन करते हैं, उसी तरह इंजन को सही रखने के लिए बढ़िया क्वालिटी के इंजन ऑयल की जरूरत होती है. हालांकि, बढ़िया इंजन ऑयल को लेकर लोग अक्सर भ्रम में रहते हैं लेकिन आप परेशान मत होइए क्योंकि आज हम आपका हर भ्रम भी दूर कर दें. आज हम आपको बताएंगे कि कितने प्रकार के इंजन ऑयल होते हैं और आपको अपनी गाड़ी के लिए कौनसा इंजन ऑयल चुनना चाहिए, जिससे आपकी कार के इंजन की उम्र लंबी हो जाए.
सिंथेटिक इंजन ऑयल आधुनिक इंजन ऑयल बहुत ज्यादा रिफाइंड होते हैं. यही वजह है कि सिंथेटिक इंजन ऑयल के फायदे ज्यादा होते हैं. सिंथेटिक इंजन ऑयल अन्य की तुलना में इंजन के लिए ज्यादा अच्छा होता है और काफी लंबा चलता है. आपको बता दें कि यह काफी ज्यादा गाढ़ा होता है, जिसके कारण इंजन पिस्टन के घर्षण में कमी आती है. इसके इस्तेमाल से इंजन की अधिकतम पावर का यूज किया जाता है.