![Car Shortage 2021 : जानिए क्यों, मार्च 2022 तक कार की डिलिवरी टाइम पर नहीं मिलेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/eb9fe2473fce1f0abf9cd1d43fdffc2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Car Shortage 2021 : जानिए क्यों, मार्च 2022 तक कार की डिलिवरी टाइम पर नहीं मिलेगी
ABP News
Car Shortage India: गाड़ी की बुकिंग के बाद उसकी डिलिवरी में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अगले 6 महीने मार्च 2022 तक ऐसा ही चलेगा. सेमीकंडक्टर की किल्लत के चलते कार की डिलिवरी लेट हो रही है.
Car Shortage in India : क्या आप जानते हैं कि गाड़ी की बुकिंग ( Car Booking) के बाद भी उसकी डिलिवरी में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अगर हां तो हम आप को बता दें कि ऐसा आने वाले 6 महीने तक और चलेगा. विशेषज्ञों का आंकलन है कि कम से कम मार्च 2022 तक, बुकिंग के बाद भी गाड़ियों की डिलिवरी के लिए लंबा इंतजार करना तय है.
दरअसल दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की किल्लत के चलते कार कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इसी वजह से आपकी कार की डिलिवरी लेट हो रही है. भारतीय कार कंपनिया चाह कर भी इस समस्या से निपट नहीं पा रही हैं क्योंकि अब तक देश सेमीकंडक्टर चिप के लिए आयात पर निर्भर रहा है.