
Car Price Hike: सावधान! इस कंपनी ने भी दिया ग्राहकों को झटका, 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें
ABP News
Skoda Cars Price: अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने शामिल हैं. यह सभी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं.
Skoda Cars Price Hike: मारुति सुजुकि, टाटा, टोयोटा किर्लोस्कर जैसी कई वाहन विनिर्माता कंपनियों की तरह ही अब वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा ने भी कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को झटका दिया है. दरअसल, स्कोडा ने अपनी कारों की कीमत में अगले साल से इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 1 जनवरी 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. बता दें कि स्कोडा, कुशाक एसयूवी के साथ रैपिड, ऑक्टेविया, कोडिएक और सुपर्ब जैसे मॉडल्स पेश करती है. कंपनी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, जनवरी से स्कोडा की कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.
टोयोटा, मारुति, टाटा सहित कई कंपनियां भी बढ़ाएगी कीमतहाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपनी कारों की कीमत में 1 जनवरी 2022 से इजाफा करने की घोषणा की थी. वाहनों की कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी की ओर से कच्चे माल की कीमतों में उछाल को कारण बताया गया था. कंपनी का कहना था कि कच्चे माल की कीमतों में उछाल के असर को कम करने के लिए यह फैसला लिया है.