![Car Driving Tips: वीकेंड पर अपनी कार से घूमने का है प्लान तो ये बातें जरूर याद रखें, सफर में नहीं होगी दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/7dfc0b1beaf7b6e0b899a4947bd5cd8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Car Driving Tips: वीकेंड पर अपनी कार से घूमने का है प्लान तो ये बातें जरूर याद रखें, सफर में नहीं होगी दिक्कत
ABP News
रात में सफर करना कुछ लोगों को जरूर अच्छा लगता है लेकिन इस दौरान कई बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आज हम आपको अपनी कार से ट्रैवलिंग के कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं.
कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लोग घर पर बोर हो गए. ऐसे में अब जब लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी गई हैं अब लोग अब घूमने के लिए निकल रहे हैं. अपनी कार से घूमने का मजा ही अलग है. खासतौर पर सुबह-सुबह की ड्राइव सबसे ज्यादा मजेदार बनती है, परेशानी तब आती है जब रात को लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलना पड़े, हालांकि काफी लोगों को रात में ही ड्राइव करना पसंद है, लेकिन यहां कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तो अगर आप भी इस वीकेंड अपनी कार से घूमने जा रहे हैं तो आपको कुछ अहम बातें ध्यान में रखनी होंगी, ताकी सफर में कोई दिक्कत न आए. पूरी कार को करें चेकरात में सफर पर जाने से पहले अपनी कार को ठीक से चैक करें, जैसे हेडलैम्प्स, फोग लैम्प्स, कूलेंट की मात्रा और इंजन ऑयल की मात्रा देखना, आप अपने साथ एक्स्ट्रा इंजन ऑयल और कूलेंट रख सकते हैं.More Related News