![Car Driving: 90 साल की बुजुर्ग महिला चलाती है कार, एंड्रायड मोबाइल का भी करती हैं इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/f8b13697c6db78fd320a3207e67a8d81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Car Driving: 90 साल की बुजुर्ग महिला चलाती है कार, एंड्रायड मोबाइल का भी करती हैं इस्तेमाल
ABP News
Car Driving: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है. रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्रायड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है.
Car Driving: आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते हैं. कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है. मध्य प्रदेश के देवास में शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में करीब 90 साल की बुजुर्ग महिला रेशम बाई कार को इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चलाता है. रेशम बाई के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है. रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्रायड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है. ताज्जुब की बात तो यह भी है कि रेशम बाई ने ट्रैक्टर भी चलाया हुआ है. वहीं रेशम भाई 90 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है. सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत में भी जाती है.