![Car Buying Tips: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है गाड़ी, पहले जान लें कनेक्टेड या नॉर्मल कार में कौन सा ऑप्शन है बेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/465150348d61aeeb37d34dd49e5928b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Car Buying Tips: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है गाड़ी, पहले जान लें कनेक्टेड या नॉर्मल कार में कौन सा ऑप्शन है बेस्ट
ABP News
Connected Cars or Normal Cars: पिछले कुछ सालों में कनेक्टेड कारों की डिमांड काफी बढ़ी. हालांकि नॉर्मल कारें भी डिमांड में बनी हुई हैं.
Connected Cars or Normal Cars: भारत में कनेक्टेड कारों का क्रेज बढ़ रहा है. यह इस बात से भी पता चलता है कि पिछले दो सालों में कई कनेक्टेड कारों को लॉन्च किया गया है. इंटरनेट के जरिए कनेक्टेड कारों को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये आम कारों से काफी अलग होती हैं और इनमें फीचर्स भी ज्यादा ऑफर किए जाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि उनके लिए कनेक्टेड कार सही रहेगी या फिर नॉर्मल. इस फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपके मन में कनेक्टेड या नॉर्मल कार में किसी एक को चुनने में कठिनाई हो रही है तो आप इन बातों पर गौर कर सकते हैं:-
कनेक्टेड कार की खासियतें
More Related News