
Car AC Tips: अब बेफिक्र होकर चलाएं कार का AC, सिर्फ इतना माइलेज होता है प्रभावित
ABP News
अक्सर लोग कार के एसी को कुछ देर चलाने के बाद बंद कर देते हैं. उन्हें लगता है कि एसी चलाने से उनकी कार का माइलेज बुरी तरह प्रभावित होगा. इसकी सच्चाई जान लेते हैं.
Car AC Tips: गर्मियों के मौसम में कार से सफर करते वक्त अधिकतर लोग एसी चलाते हैं. इससे उनका सफर आरामदायक हो जाता है. हालांकि तमाम लोग कार का एसी चलाने से झिझकते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कार का एसी चलाने से माइलेज बुरी तरह प्रभावित होता है. इस वजह से वे कभी एसी को ऑन करते हैं, तो कभी एसी ऑफ कर देते हैं. आज आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिसके बाद आप आराम से बेझिझक होकर एसी चलाएंगे. कार स्टार्ट होने पर चलता है एसीकार का ऐसी सीधे तौर पर कार के इंजन से जुड़ा होता है. जब आप कार स्टार्ट करेंगे, तभी एसी चलना शुरू होगा. जानकारों की मानें तो एसी को पावर कार के अल्टरनेटर से मिलती है. जब इंजन चालू होगा, तब एसी को पावर मिलेगी. ऐसे में यह तो साफतौर पर कहा जा सकता है कि यह इंजन पर असर डालता है.More Related News