![Captain India: भूल जाइए कैप्टन अमेरिका को क्योंकि अब आ गया है 'कैप्टन इंडिया'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/nl63ul98_captain-india_625x300_23_July_21.jpg)
Captain India: भूल जाइए कैप्टन अमेरिका को क्योंकि अब आ गया है 'कैप्टन इंडिया'
NDTV India
Captain India: कैप्टन इंडिया के बारे में कार्तिक आर्यन कहते हैं, कैप्टन इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और हंसल मेहता बड़े परदे पर धमाल करने के लिए तैयार हैं. दोनों की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया (Captain India)' है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला तथा हरमन बावेजा निर्मित, इस प्रेरक एक्शन-ड्रामा में कार्तिक आर्यन ऐसे पायलट की भूमिका निभाएंगे जिसने अनुकरणीय बहादुरी और साहस दिखाया था. इस तरह वह एकदम नए तरीके का किरदार करने जा रहे हैं जो कुछ हटकर होगा.More Related News