Cannes 2021: डायरेक्टर जूलिया डुकोर्नौ की 'टाइटेन' ने जीता कॉन्स का सबसे बड़ा अवार्ड, यहां देखिए अवार्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट
ABP News
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2021का समापन हो गया. इस साल कॉन्स का सबसे बड़ा पाल्मे डी'ओर अवार्ड डायरेक्टर जूलिया डुकोर्नौ को मिला. ये अवार्ड उन्हें 'टाइटेन' के लिए मिला है. यहां अवार्ड की पूरी लिस्ट देखें.
साल 2021 का कॉन्स फिल्म फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर पुरस्कार समारोह के साथ समाप्त हुआ. पुरस्कार समारोह में जूरी ने इस साल की बेस्ट फिल्मों और कॉन्स फेस्टिवल में अच्छा परफॉर्म करने वाले को पुरस्कार दिया गया. डायरेक्टर जुलिया डुकोर्नौ को फिल्म 'टाइटेन' के लिए पाल्मे डी'ओर अवार्ड दिया गया. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई थी. पुरस्कार तयर करने वाले जूरी मेंबर के अध्यक्ष स्पाइक ली थे और उनके साथ जूरी मेंबर्स में डायरेक्टर माटी डियोप, सिंगर/सॉन्गराइटर मायलेन फार्मर, एक्ट्रेस/डायरेक्टर मैगी गिलेनहाल, लेखक/निर्देशक जेसिका हॉसनर, अभिनेत्री/निर्देशक मेलानी लॉरेंट, लेखक/निर्देशक क्लेबर मेंडोंका फिल्हो, अभिनेता ताहर रहीम और अभिनेता सांग कांग-हो शामिल थे.More Related News