Canada India Tensions: कौन खरीदेगा दाल? निकल जाएगी ट्रूडो की हेकड़ी... कनाडा को ये चीजें देता है भारत
AajTak
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने कनाडा को 4.10 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था. जबकि कनाडा ने भारत को 2022-23 में 4.05 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया. कनाडा के भारत एक बड़ा बाजार है.
भले ही भारत और कनाडा के बीच बीते कुछ वर्षों में तनाव बढ़ा है. लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार अच्छा है, यानी सुगमता से व्यापार हो रहा है. दरअसल कूटनीतिक स्तर पर तनाव का असर अब ट्रेड पर भी पड़ने वाला है. इस समय तनाव की मुख्य वजह खालिस्तानी समर्थक संगठनों की गतिविधियां हैं. भारत का कहना है कि कनाडा सरकार खालिस्तानियों पर नकेल कसने में नाकाम रही है.
हालांकि तनाव और बयानबाजी के बीच भारत में आयोजित G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पहुंच थे. सम्मेलन में भाग लेने के दो दिन बाद तक ट्रूडो भारत में ही रुके रहे. क्योंकि उनका निजी विमान खराब हो गया था. इस वजह से भी ट्रूडो की खूब किरकिरी हुई थी. भारत का आरोप है कि कनाडा में सक्रिय सिख अलगाववादियों पर ट्रूडो सरकार नकेल कसने में नाकाम रही है.
G-20 में ट्रूडो की हुई थी किरकिरी
अब दोनों देशों के बीच तनाव का सीधा असर ट्रेड पर दिख रहा है. क्योंकि G-20 की बैठक में शामिल होने के बाद कनाडा लौटते ही जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ ट्रेड मिशन को रोकने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया. केवल उन्होंने कहा कि व्यापारिक संधि के लिए भारत के साथ वार्ता स्थगित कर दी गई है. जिससे अब कनाडा के साथ व्यापार आसान नहीं रह गया है. वैसे भारत और कनाडा के बीच आयात और निर्यात करीब-करीब बराबर है.
साल- 2022 में भारत कनाडा का 10वां बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने कनाडा को 4.10 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था. जबकि कनाडा ने भारत को 2022-23 में 4.05 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया. इससे एक साल पहले 2021-22 में भारत ने कनाडा को 3.76 अरब डॉलर का निर्यात किया था. वहीं साल 2021-22 में आयात का आंकड़ा 3.13 अरब डॉलर का रहा था. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार वर्ष 2021-22 में सात अरब डॉलर था, जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 8.16 अरब डॉलर का हो गया.
यही नहीं, भारत और कनाडा के बीच व्यापार आसान होने की वजह से भारत ने बड़ा निवेश भी किया है. कनाडाई पेंशन फंडों ने भारत में 55 अरब डॉलर का निवेश किया है. जबकि कनाडा ने साल 2000 से लेकर अब तक भारत में 4.07 अरब डॉलर का सीधे निवेश किया है. भारत में फिलहाल कम से कम 600 कनाडाई कंपनियां काम कर रही हैं, जबकि 1000 और कंपनियां भारत में एंट्री के लिए कतार में हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.