![Cameron Bancroft के खुलासे के बाद दोबारा हो सकती है 'Ball Tampering' की जांच, कई खिलाड़ियों पर लटक सकती है तलवार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/825172-sandpaper.jpg)
Cameron Bancroft के खुलासे के बाद दोबारा हो सकती है 'Ball Tampering' की जांच, कई खिलाड़ियों पर लटक सकती है तलवार
Zee News
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) मामले की दोबारा जांच करा सकता है.
नई दिल्ली: साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच केपटाउन (Capetown) में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेविड वॉर्नर (David Warner) और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) को बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) मामले के सजा दी थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) पर 9 महीने का बैन लगाया गया था. अब इस खिलाड़ी ने बॉल टेंपरिंग की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. खबरों की माने तो बैनक्रॉफ्ट के ताजा बयान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) सैंडपेपरगेट (Sandpaper Gate) मामले की फिर से जांच शुरू कर सकता है. बेहद मुमकिन है कि जांच के बाद कई खिलाड़ियों का नाम सामने आ सकता है.More Related News