Californium: एक्सपर्ट से जानिए क्या होता है कैलिफोर्नियम? जिसकी 250 ग्राम की कीमत 4250 करोड़ रुपये है
ABP News
Californium: सीआईडी ने दो लोगों के पास से 250 ग्राम कैलिफोर्नियम ज़ब्त किया, जिसकी कीमत 4,250 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Californium: अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कोलकाता एयरपोर्ट क्षेत्र से बेहद महंगा रेडियोऐक्टिव धातु कैलिफोर्नियम बरामद किया है. इस धातु के साथ सीआईडी अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सैलन करमाकर और असित घोष हुगली जिले के रहने वाले हैं. कैलिफोर्नियम बेहद महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ है. इसके एक ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपये होती है. सीआईडी ने दो लोगों के पास से 250 ग्राम कैलिफोर्नियम ज़ब्त किया, जिसकी कीमत 4,250 करोड़ रुपये बताई जा रही है.More Related News