Cabinet Decision: लोन मोरोटोरियम अवधि के लिए ब्याज पर ब्याज माफी के लिए मोदी सरकार ने दिए 973 करोड़ रुपये, चेक करें आपके खाते में आए क्या!
ABP News
Loan Moratorium Case: कैबिनेट की बैठक में कोरोना काल में 6 महीने के लोन मोरेटोरियम अवधि में ब्याज पर ब्याज के छूट के तौर पर 973 करोड़ रुपये ग्राहकों को देने का फैसला किया है.
Relief On Loan Moratorium: मोदी सरकार ( Modi Government) ने कोरोना काल ( Covid 19 Pandemic) में लोन मोरोटोरियम ( Loan Moratorium) का लाभ लेने वालों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ( Cabinet ) की बैठक में 6 महीने के लोन मोरेटोरियम अवधि में ब्याज पर ब्याज के छूट के तौर पर 973 करोड़ रुपये ग्राहकों को बैंक खाते में जमा करेगी.
दरअसल बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 973.74 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मुआवजा राशि सरकार से देने की मांग की थी जो 1.3.2020 से 31.8.2020 के बीच छह महीने के लोन मोरोटोरियम का लाभ लेने वाले बैंक ग्राहकों के बैंक खाते में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर की राशि को ट्रांसफर किया जाना है. पहले सरकार ने इस योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था लेकिन एसबीआई की ओर से सरकार को बताया गया कि 6473.74 करोड़ रुपये के क्लेम मिले हैं जिसके बाद सरकार ने और 973.74 करोड़ रुपये देना मंजूर किया है.